ट्विटर में जल्द शामिल होगा पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस, आप भी वेरिफाई करवा सकेंगे अपना अकाउंट

  • ट्विटर में जल्द शामिल होगा पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस, आप भी वेरिफाई करवा सकेंगे अपना अकाउंट
You Are HereNational
Monday, May 17, 2021-4:10 PM

गैजेट डैस्क: ट्विटर में इस साल नए पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस को शामिल किया जाएगा, हालांकि इसको लेकर अभी कोई तय तारीख की घोषणा कंपनी ने नहीं की है। अगर आप जानना चाहते हैं कि पब्लिक वेरिफिकेशन प्रोसेस होता क्या है तो आपको बता दें कि इसके तहत ट्विटर आपसे कुछ सवाल पूछेगा जिसके बदले में आपके अकाउंट को वेरिफाई किया जाएगा।

शुरुआती चरण में सात तरह के अकाउंट्स का वेरिफिकेशन होगा जिनमें सरकारी कंपनी, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, मीडिया से जुड़े लोग, इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑर्गेनाइजर और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल होंगे। ट्विटर ने यह भी कहा है कि जिन अकाउंट्स के फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं, उन्हें भी वेरिफाई किया जाएगा।

जिन ट्विटर यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराना है उन्हें एक पहचान पत्र कंपनी को देना होगा जिसमें उनकी क्वॉलिफिकेशन की भी जानकारी मौजूद रहेगी। यह जानकारी भी सामने आई है कि ट्विटर ने इसको लेकर किसी थर्ड पार्टी कंपनी को हायर किया है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News