डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुए UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स, कीमत मात्र 2499 रुपये

  • डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुए UBON J18 Future Pods ईयरपॉड्स, कीमत मात्र 2499 रुपये
You Are HereNational
Thursday, May 23, 2024-4:47 PM

गैजेट डेस्क. UBON ने भारत में नए ईयरपॉड्स UBON J18 Future Pods लॉन्च कर दिए हैं। यह देश में लॉन्च पहले डिस्प्ले वाले ईयरपॉड्स हैं। इनकी कीमत 2499 रुपये रखी गई है। यह ईयरपॉड्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदे जा सकते हैं।

PunjabKesari


खूबियां

UBON J18 Future Pods को लेकर कंपनी का दावा है कि ये दमदार बेस साउंड ऑफर करते हैं। इसकी दूसरी सबसे बड़ी हाइलाइट स्मार्ट चार्जिंग केस है।

इनमें 1.45-इंच का LED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें इनकमिंग कॉल मैसेज, म्युजिक प्लेबैक, सोशल मीडिया अपडेट और दूसरे जानकारी मिलती है।  यूजर्स इसकी मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं।

इन ईयरपॉड्स की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 घंटे का बैकअप देती है। 

UBON के लेटेस्ट ईयरपॉड्स एएनसी और ईएनसी, एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News