UIDAI ने जारी किया mAadhaar ऐप का नया वर्जन, अब घर बैठे इन सेवाओं का उठा सकेंगे लाभ

  • UIDAI ने जारी किया mAadhaar ऐप का नया वर्जन, अब घर बैठे इन सेवाओं का उठा सकेंगे लाभ
You Are HereNational
Friday, June 11, 2021-4:06 PM

गैजेट डेस्क: मौजूदा समय में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, क्योंकि हर जगह अब आधार कार्ड की डिटेल मांगी जा रही है। इसी बात पर ध्यान देते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने mAadhaar ऐप के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको 35 से ज्यादा नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको पुरानी ऐप को अनइंस्टाल कर नई ऐप को डाउनलोड करना होगा, क्योंकि इसका अपडेट जारी नहीं किया गया है बल्कि UIDAI द्वारा पूरी ऐप को ही बदल दिया गया है।

आपको बता दें कि UIDAI ने mAadhaar ऐप के नए वर्जन को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफोर्म के लिए उपलब्ध किया है और आप आसानी से इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल में ला सकेंगे।

इस ऐप में मिलेंगी आपको ये सुविधाएं

  1. mAadhaar ऐप से अब आप आधार कार्ड की कॉपी को डाउनलोड कर सकेंगे।
  2. ऑफलाइन मोड में अब आप आधार को एक्सैस कर सकेंगे।
  3. बिना किसी डॉक्यूमेंट को सबमिट किए आधार में अपना पता अपडेट कर पाएंगे।
  4. ऐप में परिवार के 5 मेंबर का आधार सेव कर रखा जा सकेगा।
  5. अब mAadhaar ऐप से नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर का पता लगाया जा सकता है।

Edited by:Hitesh

Latest News