Thursday, May 2, 2024-4:49 PM
गैजेट डेस्क. Vivo V30e स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी दो वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन Flipkart, Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन दो कलर - रेल और ब्लू वेरिएंट में लाया गया है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
ऑफर
Vivo V30e स्मार्टफोन पर SBI और HDFC बैंक के कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही 12 महीने जीरो-डाउन पेमेंट का ऑप्शन मिल रहा है। इसके साथ Vivo Shield पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
खूबियां
डिस्प्ले: Vivo V30e स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का Full HD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो पंच-होल कटआउट और फ्लैट एज के साथ आती है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: यह फोन Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 SoC और Adreno GPU के साथ आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के लिए इसमें microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।
कैमरा: Vivo के नए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें Aura लाइट फीचर भी है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग: इस फोन में 5,500mAh की बैटरी और 44W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी: Vivo V30e स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
Edited by:Parminder Kaur