आरोग्य सेतु, जोमैटो और ओला जैसी ऐप्स भी लेती हैं डेटा का एक्सैस, फिर सवाल हमसे ही क्यों: व्हाट्सएप

  • आरोग्य सेतु, जोमैटो और ओला जैसी ऐप्स भी लेती हैं डेटा का एक्सैस, फिर सवाल हमसे ही क्यों: व्हाट्सएप
You Are HereNational
Wednesday, May 12, 2021-2:38 PM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो रही है और उससे पहले 13 मई को दिल्ली हाई कोर्ट में व्हाट्सएप की पेशी है। अब व्हाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट में प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि इंटरनेट आधारित सभी ऐप्स की यही पॉलिसी है जो हमारी है। बिग बास्केट, कू, ओला, ट्रूकॉलर, जोमैटो और आरोग्य सेतु ऐप भी यूजर्स का डेटा एक्सैस करती है। व्हाट्सएप ने 5 मई को कोर्ट में एफिडेविट दिया है जिसमें अन्य ऐप्स द्वारा लिए जा रहे यूजर के डेटा के एक्सैस की आलोचना की गई है। अपने एफिडेविट में व्हाट्सएप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, जूम और रिपब्लिक वर्ल्ड का भी नाम लिया है जो कि रिपब्लिक टीवी का डिजिटल वेंचर है। 

व्हाट्सएप ने कोर्ट से कहा है कि यदि भारत में उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी ब्लॉक की जाती है तो इस फैसले से अन्य कंपनियां भी प्रभावित होंगी। व्हाट्सएप ने दावा किया है कि भारत में सेवाएं दे रही ग्रोसरी ऐप और ऑनलाइन डॉक्टर के अप्वाइंटमेंट दिलाने वाली ऐप्स भी इस फैसले से प्रभावित होंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News