WhatsApp के वेब वर्जन में शामिल किया गया नया फोटो एडिटिंग टूल, ऐसे करें इस्तेमाल

  • WhatsApp के वेब वर्जन में शामिल किया गया नया फोटो एडिटिंग टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
You Are HereNational
Wednesday, August 11, 2021-5:58 PM

गैजेट डेस्क: अगर आप व्हाट्सएप के वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। व्हाट्सएप ने अब अपने वेब वर्जन में फोटो एडटिंग टूल शामिल कर दिया है, जिसके बाद अब आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए किसी भी तस्वीर को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकेंगे। फिलहाल यह अपडेट कुछ यूजर्स को मिला है और अन्य के लिए जारी किया जा रहा है।

व्हाट्सएप बेव के इस नए अपडेट में यूजर्स को फोटो को एडिट करने के अलावा उसके साथ स्टिकर ऐड करने की भी ऑप्शन दी गई है। किसी फोटो को भेजने से पहले आप उसे क्रॉप कर सकते हैं और उस पर टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। इसके अलावा इमोजी को ऐड करने की भी ऑप्शन दी गई है। यह काफी हद तक मोबाइल ऐप के जैसे ही बना दिया गया है।

ऐसे करें इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल
व्हाट्सएप वेब के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ठीक मोबाइल ऐप की तरह ही किसी फोटो को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको फोटो एडिटिंग के टूल्स दिखेंगे जिन्हें कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं। यहां से आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News