एप्पल बना रही है Charity Auction के लिए खास आईपैड

  • एप्पल बना रही है Charity Auction के लिए खास आईपैड
You Are HereGadgets
Sunday, April 17, 2016-1:56 PM

जालंधर: उपर दी गई तस्वीर को देख कर यह न सोचें कि यह नया 12.9 इंच वाला आईपैड प्रो है। 28 अप्रैल को लंदन में होने वाले म्यूजियम चैरिटी आकशन के लिए एप्पल के जोनी आईव और उनकी टीम एक यूनिक आईपैड बना रही है, जिसे आपने अभी तक किसी भी एप्पल स्टोर में नहीं देखा होगा। एग्रेसिव लुक के साथ पीले रंग का एलुमिनियम शैल डिजाइन टैबलेट्स के लिए एक नई शुरुआत कही जा सकती है। इसके साथ फ्रेंच लेदर से तैयार किया हुआ कवर और इटैलियन लैदर के साथ तैयार किया गया ऑरेंज कलर पेंसिल केस, इस आकशन का हिस्सा बनेगा। 

उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी थोड़े समय बाद ही सही परन्तु मार्केट में इन एक्सेसरीज को जरूर सार्वजनिक करेगी। इस आकशन के लिए तैयार हो रहा आईपैड आपका ध्यान अपनी तरफ जरूर खीचेगा। इस कस्टम आईपैड प्रो की कीमत आकशन के दौरान 14,200 से शुरू होकर 21,300 डॉलर (लगभग 9,50,000 से 1,40,000 रुपए) तक जा सकती है। 


Latest News