एमेजॉन ने शुरू की ऑटोनोमस डिलीवरी सर्विस की टैस्टिंग (देखें वीडियो)

  • एमेजॉन ने शुरू की ऑटोनोमस डिलीवरी सर्विस की टैस्टिंग (देखें वीडियो)
You Are HereGadgets
Saturday, January 26, 2019-10:30 AM

गैजेट डैस्क : कम दूरी के रास्ते में सामान पहुंचाने के लिए एमेजॉन ने अपने “Scout” डिलीवरी रोबोट की टैस्टिंग शुरू कर दी है। इस ऑटोनोमस डिलीवरी सर्विस को अमरीकी राज्य वाशिंगटन के पास शुरू किया गया है। इस दौरान सामान को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए रोबोट्स का उपयोग हो रहा है, वहीं इनके काम करने के तरीके को भी बारीकी से जांचा-परखा जा रहा है ताकि भविष्य में इस सर्विस को अन्य देशों तक भी पहुंचाया जा सके। 

 

बाधाओं को दूर कर आगे बढ़ेगा रोबोट

इन स्काऊट नामक रोबोट्स को स्टारशिप रोबोट कम्पनी द्वारा बनाया गया है। इसका आकार घर के अंदर रखे कूलर के जितना है और इनमें 6 व्हील्स लगे हैं। एमेजॉन के मुताबिक यह रोबोट ऑटोमैटिक तरीके से डिलीवरी रूट को फॉलो करेगा और जानवर या पैदल चलने वाले लोगों का पता लगा लेगा व बाधाओं को दूर करते हुए आगे बढ़ेगा। 

PunjabKesari

काम पर लगे 6 रोबोट्स

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक वाशिंगटन के स्नोहोमिश काऊंटी इलाके में 6 रोबोट्स को चलाया गया है जो दिन के समय एमेजॉन ग्राहकों को पैकेज डिलीवरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये सर्विस आने वाले समय में कम समय में नजदीक की लोकेशन पर सामान को पहुंचाने के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News