Google Plus इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर

  • Google Plus इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 28, 2015-8:21 PM

गूगल प्लस को अलविदा कहेगा गूगल

ह्यूस्टन :
सर्च जायंट गूगल अपने सोशल नेटवर्क Google Plus को अलविदा करने की तैयारी में है। गूगल ने पिछले कुछ महीने Google Plus के सबसे उपयोगी हिस्सों को अलग कर अलग सेवाएं बनाने पर काम किया है। इस तरह से कंपनी गूगल से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए Google Plus की केंद्रीय भूमिका को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रही है।  

कंपनी ने कल Google Plus को अलग-अलग बांटने के साथ इस बारे में बड़ी घोषणा की। गूगल आने वाले दिनों में Google Plus को पूरी तरह दो अलग उत्पादों स्ट्रीस व फोटो में बदल देगा। अब तक गूगल की (Youtube वीडियो पर टिप्पणी करने जैसी) विभिन्न सेवाओं के लिए Google Plus प्रोफाइल होना जरूरी रहा है लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा।  

गूगल के उपाध्यक्ष (फोटो) ब्रेडली होरोवित्ज ने कंपनी के एक लाग में लिखा है, लोगों ने हमें बताया है कि अपनी सभी गूगल सेवाओं को एक ही एकाउंट से चलाना उनके लिए कहीं अधिक आसान होगा।

गौरतलब है कि कंपनी ने Google Plus को 4 साल पहले इस उमीद में शुरू किया था कि वह फेसबुक का गंभीर प्रतिस्पर्धी बनेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।


Latest News