फेसबुक फ्रैंडस को बताएं अपने नाम को सही से Pronounce करना

  • फेसबुक फ्रैंडस को बताएं अपने नाम को सही से Pronounce करना
You Are HereGadgets
Friday, August 7, 2015-10:38 PM

जालंधर : कई बार फेसबुक प्रोफाइल पर ऐसे लोगों के नाम देखने को मिलते हैं जिन्हें सही तरीके से बोलना आसान नहीं होता। ऐसे ही मुश्किल नामों के उच्चारण के लिए फेसबुक में एक फीचर दिया गया है। नामों के सही उच्चारण के लिए इस फीचर को आॅन करना पड़ता है। ऐसे करें इस फीचर को एक्टिवेट :-

फेसबुक अकाऊंट को लाॅग इन करें
कवर फोटो के नीचे दिए About बटन पर क्लिक करें
बाईं तरफ दिए गए Details About You ऑप्शन का चयन करें
यहां पर आप Name Pronunciation सेक्शन को ढूंढ सकते हैं जिसका नाम How do you pronounce your name? है 
अपने नाम के उच्चारण का सबसे बेहतर विकल्प सुन कर उसे सेव कर लें। 

इसके बाद जब भी कोई फेसबुक यूजर्स आपकी फेसबुक प्रोफाइल चैक करेगा तो उसे आपके नाम को सही से उच्चारण करने का आॅप्शन भी मिलेगा। 


Latest News