कैसा होगा एप्पल iPhone 6S और 6S प्लस, 9 सितम्बर तक इंतजार

  • कैसा होगा एप्पल iPhone 6S और 6S प्लस, 9 सितम्बर तक इंतजार
You Are HereGadgets
Saturday, August 8, 2015-4:20 PM
जालंधरः एप्पल के अगले महीने वाले सबसे बड़े इवेंट में कंपनी की ओर से iPhone 6S, iPhone 6S प्लस और नए एप्पल टीवी की घोषणा करने की उम्मीद लगाई जा रही है। इन योजनाओं से परिचित सूत्रों ने बताया कि एप्पल ने आधिकारिक तौर पर अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं की है।
 
टेक्नोलॉजी न्यूज़ वेबसाइट रे/कोड का एक रिपोर्टर Paczkowski था जिसका रिकॉर्ड रहा है कि वह कंपनी द्वारा कोई भी डिवाइस बनाए जाने से पहले ही उसकी डिटेलस बता देता था। उसके मुताबिक 9 सितंबर की तारीख इस इवेंट के लिए लगभग निश्चित है।
 
एप्पल के नए आईफ़ोन में प्रेशर सेंसिटिव फ़ोर्स टच डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है जिसका उपयोग कंपनी ने अपने एप्पल वॉच में किया है। एप्पल का यह आईफोन iOS 9 के अपडेट वर्जन से लैस होगा जो इस वक़्त ग्राहकों के लिए टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध है
 
Paczkowski के मुताबिक एप्पल कथित तौर पर 12.9 इंच 'आईपैड के प्रो' पर काम कर रहा है। जिसके बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। एक नए एप्पल टीवी की घोषणा हो सकती है। यह उम्मीद भी की जा रही है इसके अंदर पावरफुल A8 होने के साथ यह स्लिमर भी होगा। इसमें सिरी की वॉयस कंट्रोल, टच सेंसिटिव रिमोट कंट्रोल और app स्टोर होगा।

Latest News