एसएमएस को नया लुक देगा 'Hello SMS'

  • एसएमएस को नया लुक देगा 'Hello SMS'
You Are HereGadgets
Thursday, August 13, 2015-2:24 PM
जालंधरः आप ने देखा होगा कि मेल के स्टाइल में कितना बदलाव हुआ है लेकिन एसएमएस का तरीका वही है। इसलिए एसएमएस को नया लुक देने के लिए आप हैलो एसएमएस का सहारा ले सकते हैं।
 
हैलो एसएमएस गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और यह उपयोग में बाईडिफाॅल्ट एसएमएस से काफी आसान है। इसमें आप एक साथ लंबे मैसेज पढ़ सकते हैं। वहीं पुराने मैसेज स्टाइल की तुलना में मैसेज बेहद ही साफ और स्पष्ट दिखाई देते हैं। साइड बार में काॅन्टैक्ट बिल्कुल वैसे प्रदर्शित होते हैं जैसे जी-मेल के मोबाइल एप्लिकेशन में ई-मेल।
 
एप्लिकेशन में ही काॅल का विकल्प है आप एसएमएस में उपलब्ध काॅन्टेक्ट को सीधा यहीं से काॅल कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है क आप जिन्हें ज्यादा एसएमएस करते हैं उन्हें फैवरेट में रख सकते हैं। फैवरेट का विकल्प सेटिंग में मिलेगा और उसके बाद वे काॅन्टैक्ट आपके होम स्क्रीन पर ही उपलब्ध होंगे। यहां से बस एक क्लिस से उन्हें मैसेज किया जा सकता है। एप्लिकेशन उपयोग में बहुत अच्छा है और कहा जा सकता है कि मैसेजिंग में नया अंदाज देता है। 

Latest News