बारिश होने से पहले अलर्ट जारी करेगा एप

  • बारिश होने से पहले अलर्ट जारी करेगा एप
You Are HereGadgets
Friday, August 21, 2015-9:39 PM

जालंधर : मौसम का हाल बताने वाले एप हमारे लिए काफी सुविधाजनक है और अब याहू का मोबाइल साॅफ्टवेयर और भी सहायक हो गया है। जहां मौसम का हाल बताने वाले एप से हम मौसम को लेकर अलर्ट हो जाते हैं, वहीं अब Yahoo Weather एप यूजर्स को अलर्ट जारी करेगा। याहू Weather एप इस फीचर के साथ एंड्रायड और iOS दोनों ओएस पर उपलब्ध है।

दरअसल सर्च इंजन याहू का Yahoo Weather बारीश या बर्फ पड़ने से 15 मिनट पहले यूजर को अलर्ट जारी कर देगा। इससे आपको बारिश या बर्फ से बचने के लिए पहले से ही तैयार होंगे। नया फीचर ठीक वैसे ही वार्निंग देता है जैसे कि Dark Sky's मौसम की जानकारी देता है। याहू के मुताबिक मौसम की जानकारी देने वाला यह साॅफ्टवेयर अधिक सटीक।


Latest News