गूगल और ट्विटर में हुआ सौदा, Search Results में भी दिखेंगे ट्वीट्स

  • गूगल और ट्विटर में हुआ सौदा, Search Results में भी दिखेंगे ट्वीट्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 22, 2015-9:33 PM

जालंधर : सर्च जायंट गूगल और माइक्रो ब्लागिंग ट्विटर ने करार किया है जिसके तहत ट्वीट्स को सर्च रिजल्ट में देखा जा सकेगा। गूगल और ट्विटर ने ट्विट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ट्वीट्स को सर्च रिजल्ट की तरह पेश करने की बात कही गई है जो अब डेस्कटॉप पर भी सर्च की जा सकेंगी।

गूगल ने अपने ट्वीट में कहा हाय ट्विटर हमारे यहां सर्च पार्टी हो रही है, डेस्कटॉप पर मिलते हैं। ("Hey @twitter, Search party at our place. Meet us on desktop?") दूसरी तरफ ट्विटर ने ट्वीट किया कि OK समझ गए गूगल, हम ट्वीट्स लेकर आएंगे। ("You got it, @google. We'll bring the Tweets.")

उल्लेखनीय है कि 2009 में भी गूगल और ट्विटर ने ऐसा ही एक एग्रिमेंट किया था परंतु 2011 से सर्च रिजल्ट में ट्वीट्स का आना बंद हो गया था। जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है।


Latest News