Saturday, September 5, 2015-10:46 PM
जालंधर : अगर आप भी गूगल के क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब क्रोम ब्राऊजर आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ पर कम प्रभाव डालेगा, जिससे लैपटाॅप की बैटरी ज्यादा देर तक आपका साथ देगी। क्रोम का नया ‘वर्जन 45’ पेश किया गया है और गूगल के दावे के मतुबाकि ज्यादा बैटरी खपत, ज्यादा रैम जैसे प्रॉब्लम्स फिक्स हो जाएंगे।
गूगल की मानें तो नया क्रोम ब्राउजर 10 प्रतिशत कम रैम की खपत और 15 प्रतिशत तक बैटरी को बढ़ा देगा। गूगल के प्रवक्ता ने कंपनी के ब्लॉग में लिखा है, ‘अब क्रोम यह डिटेक्ट कर सकता है कि वेबपेज कुछ अन्य टास्क के साथ कब बिजी है और फ्री टाइम का उपयोग वह पुराने को डिलीट करने में करेगा। उदाहरण के लिए जीमेल में हम टैब के द्वारा उपयोग किए जाने वाले मेमोरी की एक तिहाई को फ्री कर सकते हैं।‘
नया क्रोम फ्लैश कंटेंट पर काम कर रहा है। अब क्रोम बाइ डिफॉल्ट ही फ्लैश कंटेंट को ऑटो-पॉज करेगा जो कि वेबसाइट पर केंद्रित नहीं होगा। गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी टेस्टिंग ने दिखाया हे कि इस सेटिंग को ऑन करते ही आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को देखते हुए बैटरी 15 प्रतिशत अधिक चलेगी। इसलिए अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट ही हम इस फीचर को ऑन करने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गूगल ने 2008 में क्रोम ब्राऊजर को लांच किया था और आज यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने होने वाला वैब ब्राऊजर है।