मार्किट की सोच से भी परे है iPhone 6S और 6S Plus के फीचर्स, देखें तस्वीरें

  • मार्किट की सोच से भी परे है iPhone 6S और 6S Plus के फीचर्स, देखें तस्वीरें
You Are HereNational
Thursday, September 10, 2015-9:01 AM

जालंधर : एप्पल ने 9 सितम्बर को सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविल ऑडिटोरियम में अपने मेगा इवैंट के दौरान आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लांच कर दिया है। आईफोन 6एस और 6एस प्लस की प्री-आर्डर बुकिंग 12 सितम्बर से शुरू होगी और 25 सितम्बर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध होगा। भारत में इसके लांच के बारे में कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। दो साल के कांट्रैक्ट बेस्ड पर इसके शुरूआती 16GB वैरिएंट की कीमत 199 डालर और 299 डालर होगी जो पिछले साल लांच हुए आईफोन 6 और 6 प्लस के बराबर है।

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के 64GB वैरिएट के लिए 100 डालर और 128GB वैरिएंट के लिए 200 डालर अतिरिक्त खर्च करने होंगे। हालांकि आईफोन की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है पर कांट्रैक्स कीमत के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि आईफोन 6एस 16GB की कीमत 649 डालर, 64GB 749 डालर और 128GB की कीमत 849 डालर होगी। इसके अलावा आईफोन 6एस प्लस के 16GB वैरिएंट की कीमत 749 डालर, 64GB की कीमत 849 डालर और 128GB की कीमत 949 डालर होगी।

ये है एप्पल के नए iPhone 6S और 6S Plus में खास :-

1. सिल्वल, गोल्ड, स्पैस ग्रे और न्यू रोज गोल्ड एल्यूमीनियम फिनीश।
2. न्यू 3D टच के साथ डिस्प्ले के नीचे फोर्स जेस्चर लगा है जो दबाव को महसूस कर उस हिसाब से काम करेगी।
3. आईफोन 6एस में 4.7 और आईफोन 6एस प्लस में 5.5 इंच की डिस्प्ले।
4. 7000 सीरीज एल्यूमीनियम
5. स्ट्रांगर कवर ग्लास
6. 12 मेगापिक्सेल का आई साइट कैमरा जो करेगा 4के वीडियो रिकार्डिंग, एप्पल के मुताबिक इस कैमरे में पहले से बेहतर कलर एक्यूरेसी, तेज आटोफोक्स और जबरदस्त लो लाइट प्रमाफैंस मिलेगी और कैमरे के रियर पर दी गई फ्लैश लाइट के हिसाब से काम करेगी।
7. फ्रंट पर 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है और बेहतर सेल्फी के लिए आईफोन की डिस्प्ले फ्लैश की तरह काम करेगी।
8. लाइव फोटो फीचर दिया गया है, यही नहीं फोटो को कैप्चर करने के साथ-साथ साऊंड को भी कैप्चर किया जा सकेगा।
9. 23 LTE बैंड्स के साथ वाई-फाई भी जो डबल नेट स्पीड देने में मदद करेगा।
10. पहले से दो गुणा तेज नया टच आईडी फिंगर प्रिंट सेंसर।
11. आईफोन 6एस और 6एस प्लस में 64-bit A9 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर लगा है। जहां चिपसेट पहले से 70 प्रतिशत तेज है वहीं जीपीयू 90 प्रतिशत तेजी से काम करता है जिससे कमाल का गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।
12. बिना बटन दबाए एप्पल का वायस एसिस्टैंट सिरी काम करेगा, जिसके लिए यूजर को बस 'Hey Siri' कहना होगा।
13. आईफोन 6एस और 6एस प्लस में iOS 9 उपलब्ध होगा पर लांच के समय मौजूदा iOS ही फोन में काम करेगा।


Latest News