एप्पल ने लांच किया Siri के इशारों पर चलने वाला TV

  • एप्पल ने लांच किया Siri के इशारों पर चलने वाला TV
You Are HereGadgets
Thursday, September 10, 2015-1:37 PM
जालंधरः 9 सितंबर से शुरु हुए सैन फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविल ऑडिटोरियम में इवैंट के दौरान एप्पल ने लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए एप्पल टीवी लांच किया है जो एक तरह का डिजिटल मीडिया प्लेयर है।
 
एप्पल टी.वी. के लेटेस्ट फीचरः 
कंपनी के अनुसार एप्पल का यह नया डिवाइस एप्प स्टोर के साथ आया है। इंटरनेट से कनेक्ट होने पर इस डिवाइस टीवी पर आप इंटरनेट के लाइव टीवी चैनल्स और मूवी वेबसाइट्स, जैसे नेटफ्लिक्स और HBO की फिल्मों के अलावा ऑनलाइन टीवी शो आदि टीवी पर देखे जा सकते हैं। इस एप्पल के टी.वी के जरिए आप शॉपिंग भई कर सकते है। 
 
एप्पल के इस डिवाइस में एप्प स्टोर के भी शामिल किया गया है। एप्पल टीवी के रिमोट में वायस एसिस्टैंट सीरी है जिसके आवाज के इशारे पर एप्पल टीवी चलेगा । इस रिमोट पर ग्लास टच सरफेस के जरिए यूजर को म्यूट बटन, डिस्प्ले बटन, सिरी बटन, प्ले/पॉज, वॉल्यूम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 2 इंटिग्रेटेड माइक्रोफोन हैं- एक वॉइस कमांड लेने के लिए और दूसरा बैकग्राउंड शोर (नॉइज) को फिल्टर करने के लिए। एप्पल टी.वी. के दो 32 जीबी की कीमत 149 डालर और 64 जीबी की कीमत 199 डालर है।
 
 
 
 

Latest News