iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, रिपेयरिंग हुई महंगी

  • iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, रिपेयरिंग हुई महंगी
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-11:39 AM

जालंधर : अमरीकी टैकनोलॉजी कम्पनी एप्पल ने आईफोन की रिपेयरिंग की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी है। अगर आपके आईफोन की स्क्रीन टूट गई है तो अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 6 एस और 7 की स्क्रीन फिलहाल 129 डॉलर (लगभग 8,279 रुपए) में लगाई जाती थी। लेकिन अब इसे लगवाने में यूजर को 149 डॉलर (लगभग 9,562 रुपए) खर्च करने होंगे वहीं बात की जाए आईफोन 6 एस प्लस व 7 प्लस की स्क्रीन के दाम की तो अब इसे ठीक करवाने में भी यूजर को 149 डॉलर (लगभग 9,562 रुपए) की बजाए 169 डॉलर (लगभग 10,844 रुपए) खर्च करने पड़ेंगे।

 

 

आपको बता दें कि अगर आपका फोन एप्पल केयर वारंटी में है तब आपको फोन सही करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपने इस वारंटी को एक्टेंड किया है यानी कुछ समय के लिए बढ़ाया है तो आपको 29 डॉलर (1,861 रुपए) खर्चने पड़ेंगे। 
 


Latest News