इंसानों की तरह बात करेगी गूगल की नई चैटबॉट Meena

  • इंसानों की तरह बात करेगी गूगल की नई चैटबॉट Meena
You Are HereGadgets
Saturday, February 1, 2020-2:26 PM

गैजेट डैस्क: स्मार्टफोन यूजर्स मौसम की जानकारी, खबरें और गानें सुनने के अलावा दूसरी इंफॉर्मेशन जानने के लिए ऐमजॉन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एप्पल सीरी जैसे वॉइस असिस्टेंट का उपयोग करते हैं। हालांकि, इनके साथ बातचीत करने में ज्यादा मजा नहीं आता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए गूगल अपनी नई चैटबॉट (बातें करने वाली असिस्टेंट) लेकर आई है। इसका नाम Meena रखा गया है जिससे आप जी भरकर बातचीत कर सकते हैं।

PunjabKesari

40 अरब शब्द जानती है मीना असिस्टेंट

टेक्नॉलजी न्यूज वैबसाइट Venture Beat की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने कहा है कि मीना को ढेर सारी सोशल मीडिया चैट के आधार पर तैयार किया गया है और इससे लगभग किसी भी विष्य में बात की जा सकती है। यह आपको जोक तक भी सुना सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मीना को 40 अरब शब्द सिखाए गए हैं। हालांकि गूगल ने यह नहीं बताया कि यूजर्स कब से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News