गूगल ने पिक्सल फोन को बेहतर बनाने के लिए खरीदी HTC की टीम

  • गूगल ने पिक्सल फोन को बेहतर बनाने के लिए खरीदी HTC की टीम
You Are HereGadgets
Thursday, September 21, 2017-11:52 AM

जालंधर : सर्च जायंट गूगल ने अपने अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाने के लिए HTC के R&D डिवीजन में काम करने वाली पिक्सल टीम को 1.1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। यह वही टीम है जिसने गूगल के पिक्सल और पिक्सल एक्स एल स्मार्टफोन्स को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। यह टीम काम तो गूगल के लिए कर रही थी लेकिन इसे HTC द्वारा हायर किया गया था।

 

HTC के CFO पीटर शिन के मुताबिक R&D डिवीजन में काम करने वाले 4000 व्यक्तियों में से करीब आधे लोगों ने गूगल को ज्वाइन कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी HTC अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बाजार में बरकरार रखेगी। प्रैस अनाउंसमेंट में गूगल और HTC ने कन्फर्म किया है कि इन दोनों कम्पनियों के बीच कुछ डील्स हो सकती हैं।

 

जानकारी के मुताबिक गूगल के नए पिक्सल स्मार्टफोन को एचटीसी द्वारा निर्मित किया जाएगा, लेकिन इसका डिजाइन गूगल ही तय करेगी। गूगल के इस कदम से पता चलता है कि कम्पनी अब स्मार्टफोन हार्डवेयर को और बेहतर बनाने में लगी हुई है। 


Latest News