गूगल शुरू करेगी उन एप्स की जांच जो मांगती हैं लोकेशन एक्सैस

  • गूगल शुरू करेगी उन एप्स की जांच जो मांगती हैं लोकेशन एक्सैस
You Are HereGadgets
Thursday, February 20, 2020-12:47 PM

- प्ले स्टोर को सेफ बनाना है कम्पनी का लक्ष्य

गैजेट डैस्क: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए अहम कदम उठाया है। कम्पनी 3 अगस्त से उन एप्स की जांच शुरू करेगी जो यूजर्स से बैकग्राउंड लोकेशन का एक्सैस मांगती हैं। इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आखिर इन एप्स को लोगो की लोकेशन जानने की जरूरत क्यों है अन्यथा बार-बार लोकेशन परमिशन मांगने पर इन्हें कम्पनी रिजैक्ट कर देगी।

जांच में सामने आई ये 2 बातें

1.जांच के दौरान सिर्फ सोशल नैटवर्क एप्स को ही आपकी कॉन्टिन्यूस लोकेशन का एक्सैस कम्पनी देगी।

2.रिटेल स्टोर लोकेटर फीचर के साथ आने वाली शॉपिंग एप्स को कम्पनी लोकेशन एक्सैस रिजैक्ट कर देगी।

अप्रैल से बदलेंगे नियम 

गूगल अप्रैल से नियम बदल देगी, लेकिन डिवैल्पर्स को कम्पनी ने लोकेशन यूसेज को लेकर अपना फीडबैक देने के लिए मई तक का समय दिया है। इसके अलावा कुछ महीनों का ग्रेस पीरियड भी दिया जा सकता है। अगर डिवैल्पर यूजर की लोकेशन एक्सैस को लेकर कोई जवाब नहीं देगा तो उसकी एप्स को 2 नवम्बर को रिमूव कर दिया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News