इंटैल ने पेश किए 8th जनरेशन डैस्कटॉप प्रोसैसर्स

  • इंटैल ने पेश किए 8th जनरेशन डैस्कटॉप प्रोसैसर्स
You Are HereGadgets
Monday, September 25, 2017-5:03 PM

जालंधर : अमरीकी टैकनोलॉजी कम्पनी इंटैल ने 8th जनरेशन के नए पावरफुल डैस्कटॉप प्रोसैसर्स को लॉन्च कर दिया है। इनमें कम्पनी का लेटैस्ट प्रोसैसर कोर i7-8700K भी शामिल है। इस प्रोसैसर्स को गेमिंग के लिए सबसे बेहतरीन प्रोसैसर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस 3.7GHz पर काम करने वाले प्रोसैसर में 6 कोर्स दी गई हैं। कम्पनी ने बताया है कि यह 4K वीडियो को 32 प्रतिशत तक तेज ऐडिट कर सकता है। इस प्रोसैसर में इंटल की टर्बो बूस्ट 2.0 टैकनोलॉजी दी गई है जो प्रोसैसर को 5GHz की स्पीड तक पहुंचाने में मदद करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे 359 डॉलर (लगभग 23 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 

 

इसके अलावा कम्पनी ने 8th जेनरेशन कोर आई 5 और आई 3 चिप्स को भी पेश किया है। इनमें से क्वॉड कोर 4 GHz की स्पीड पर काम करने वाले i3 प्रोसैसर की कीमत 117 डॉलर (लगभग 7618 रुपए) रखी गई है वहीं 6 कोर वाले i5 प्रोसैसर को 182 डॉलर (लगभग 11849 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। इनकी बिक्री 5 अक्टूबर से शुरू होगी।


Latest News