बिना हाथ लगाए कपड़ों को प्रैस कर देगी यह मशीन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-5:44 PM

जालंधर : ज्यादा तर लोगों को घर में कपड़े प्रैस करना काफी मुश्किल लगता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए यूके की स्टार्टअप कम्पनी ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो सिर्फ 3 मिनटों में 12 कपड़ों को एक साथ प्रैस कर सकती है। इस मशीन में अडजस्टेबल हैंगर्स पर कपड़ों को टांगने के बाद जब आप स्टार्ट बटन को दबाएंगे तो इफी (Effie) नामक इस मशीन में लगा प्रैसिंग सिस्टम कपड़ों को सुखाने के साथ उन्हें प्रैस भी कर देगा जिससे हाथ लगाए बिना कपड़े पहनने योग्य हो जाएंगे। इस मशीन में पोलिस्टर, कॉटन, सिल्क व डैनिम आदि कपड़ों को प्रैस किया जा सकता है। 

 

 

इफी मशीन के नीचे टायर लगें हैं जिससे आप इसे सुविधापूर्ण तरीके से किसी भी जगह ले जा सकते हैं। इस मशीन को चलाने के लिए कम्पनी ने खास एप बनाई है जो कपड़ों के प्रैस होने पर स्मार्टफोन पर अलर्ट भी करती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 913 डॉलर (लगभग 59 हज़ार रुपए) कीमत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी प्री बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी।


Latest News