Wednesday, January 8, 2020-10:57 AM
गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) 7 जनवरी से शुरू हो चुका है जो अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में जोरो शोरों से जारी है। इवेंट में प्रदूषित हवा को साफ करने वाले मास्क व बच्चे को झूला झुलाने वाले mamaRoo प्रोडक्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है।

CES 2020 में रोबोटिक कम्पनी 4moms ने खास तरह के mamaRoo प्रोडक्ट को शोकेस किया है। यह प्रोडक्ट आपके बच्चे को झूला झुलाएगा व जरूरत लगने पर आप इसमें लोरी भी प्ले कर सकते हैं। यह बहुत ही धीमी गति से उपर-नीचे व दांए-बांए हिलता है जिससे आपको बच्चे को सुलाने में काफी आसानी होगी। स्मार्टफोन एप से कन्ट्रोल होने वाले इस प्रोडक्ट की कीमत 330 अमरीकी डॉलर (लगभग 23 हजार 700 रुपए) है।
Edited by:Hitesh