स्कॉटलैंड में शुरू हुआ दुनिया का पहला फ्लोटिंग विंड फार्म

  • स्कॉटलैंड में शुरू हुआ दुनिया का पहला फ्लोटिंग विंड फार्म
You Are HereGadgets
Saturday, October 21, 2017-12:09 PM

जालंधर : कम समय में ज्यादा बिजली पैदा करने के लिए स्कॉटलैंड में दुनिया का पहला फ्लोटिंग विंड फार्म शुरू किया गया है। इस विंड फार्म की खासियत है कि यह 30 MW (मेगावॉट) की पावर पैदा करता है जिससे 22,000 घरों में बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। इस फ्लोटिंग विंड फार्म को गहरे पानी के उपर उड़ने वाली तेज़ हवा से बिजली का उत्पादन करने के लिए खास तौर पर बनाया गया है। 4 किलोमीटर स्क्वेयर में फैले इस फार्म में पांच 6-MW (मेगावॉट) की 830 फीट उंची टर्बाइन्स लगी हैं। जो इस एरिए में 10 मीटर (लगभग 33 फीट) प्रति सैंकिड की स्पीड से आने वाली हवा से बिजली पैदा करती हैं।

PunjabKesari

 

इन टर्बाइन्स को 95 से 129 मीटर की दूरी पर लगाया गया है और यह 312 से 423 फीट समुद्र के अंदर तक फैली हुई हैं। इन्हें आपस में जोड़ने के बाद इनसे पैदा हुई बिजली को 33 kV (किलोवॉट) की वोल्टेज से 30 किलोमीटर दूर केबल के जरिए पहचाया जा रहा है। उम्मीद है कि 2030 तक ऐसे फ्लोटिंग विंड फार्म्स को दुनिया के कई हिस्सों में लगाया जाएगा जिससे कम कीमत में ज्यादा बिजली को कुदरती तरीके से पैदा किया जा सकेगा।

PunjabKesari


Latest News