Wednesday, November 27, 2019-2:09 PM
गैजेट डैस्क: अगर आपने भी ट्विटर पर अकाउंट बनाया हुआ है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को घोषणा की है कि जिन यूजर्स का अकाउंट पिछले 6 महीने से सक्रीय नहीं है, उन अकाउंट्स को कंपनी आने वाले दिनों में डिलीट कर देगी।
डिलीट करने के ये हैं कारण
कंपनी ने अकाउंट्स को डिलीट करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि इससे कुछ यूजरनेम फ्री हो जाएंगे और उन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
- ट्विटर ने कहा कि वह उन इनएक्टिव अकाउंट होल्डर्स को ईमेल्स भेजेगी और कहेगी कि 11 दिसंबर से पहले अपने अकाउंट को एक बार ओपेन जरूर करें और उसे सक्रिय रखें।
- यूजर द्वारा ऐसा करने पर उनके अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा।
याहू भी कर चुकी है अकाउंट फ्री
आपको बता दें कि ट्विटर अकेली ऐसी कम्पनी नहीं है जो इनएक्टिव अकाउंट्स को लेकर इस तरह के कदम उठा रही है। वर्ष 2013 में याहू ने हजारों याहू आईडीज़ को फ्री किया था जिन्हें 12 महीने से चलाया नहीं गया था।
Edited by:Hitesh