Wednesday, March 28, 2018-5:11 AM
जालंधर : साऊंड का बेहतरीन अनुभव करवाने के लिए दुनिया का पहला 360° स्मार्ट स्पीकर बनाया गया है जो 360 साऊंड का फील देगा जिससे आपको अलग तरह का अनुभव मिलेगा। इसे नेवादा के शहर रेनो में स्थित स्पीकर निर्माता कम्पनी Level 10 द्वारा बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि यह UPstage 360 नामक स्पीकर बेहतरीन साऊंड इफैक्टस देता है व 120W आउटपुट पैदा करता है। इसे काफी पोर्टेब्ल बनाया गया है यानी आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं।
स्पीकर में लगे 3 वूफर
इस स्पीकर में 45W के 3 वूफर, 20W के 2 मिड रेंज व 10W का 1 ट्विटर लगाया गया है। यह 40Hz-40kHz की अल्ट्रा वाइड फ्री क्वेंसी रेंज पर काम करता है। इसे ब्लूटुथ व एक्सलिरी-इन केब्ल के साथ किसी भी डिवाइस के साथ कनैक्ट कर उपयोग में लाया जा सकता है
मैडिटेशन के लिए खास है यह 360 स्पीकर
UPstage 360 को खास तौर पर मैडिटेशन के दौरान उपयोग में लाने के लिए बनाया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इसमें आप हल्के म्यूजिक को लगा कर और भी बेहतर तरीके से मैडिटेशन का फायदा उठा सकते हैं।
खास बैटरी
कम्पनी ने बताया है कि इसमें खास 2600mAh की बैटरी लगी है जो एक बार फुल चार्ज हो कर 6 से 10 घंटों का बैकअप देती है। माना जा रहा है कि इसे 499 डॉलर (लगभग 32 हजार रुपए) में बिक्री के लिए जुलाई 2018 तक उपलब्ध किया जाएगा।