शाओमी लाएगी हाई-टेक SIM कार्ड, माइक्रो SD कार्ड की तरह स्टोर कर सकेंगे डेटा

  • शाओमी लाएगी हाई-टेक SIM कार्ड, माइक्रो SD कार्ड की तरह स्टोर कर सकेंगे डेटा
You Are HereGadgets
Sunday, February 23, 2020-6:10 PM

गैजेट डैस्क: आपको जानकर हैरानी होगी कि आने वाले समय में स्मार्टफोन का सिम कार्ड भी एक माइक्रो एसडी कार्ड की तरह डेटा स्टोर करेगा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी एक ऐसे ही सिम कार्ड को लॉन्च करने वाली है। यह सिम कार्ड उन यूजर्स के काफी काम आएगा जिन्हें फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है, लेकिन फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सपोर्ट न होने की वजह से वे निराश रहते हैं।

PunjabKesari

शाओमी ने कराया डिजाइन का पेटेंट

एक्सपर्ट्स की मानें तो भविष्य में माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या काफी कम होने वाली है ऐसे में यह टू-इन-वन सिम कार्ड एक्स्ट्रा मेमरी की जरूरत को पूरा करेगा। इसी बात पर ध्यान देते हुए शामोमी ने ऐसे सिम कार्ड डिजाइन का पेटेंट कराया है जो माइक्रो एसडी कार्ड की तरह भी काम कर सकेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News