एक और कंपनी ने भारत में लांच किया एंड्रॉयड स्मार्ट TV

  • एक और कंपनी ने भारत में लांच किया एंड्रॉयड स्मार्ट TV
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-10:29 AM

जालंधर - टेक्नोलॉजी कंपनी 'Noble Skiodo' ने नए 65-इंच फुल HD स्मार्ट TV (70SM65N01) को भारत में लांच किया है जिसकी कीमत 85,000 रुपए है। कंपनी का कहना है कि यह एंड्रॉयड पॉवेरड फुल HD TV ग्रेट ब्लैक लेवल, सुपर्ब हाई डायनामिक रेंज और हाइ कंट्रास्ट परफॉरमेंस देगा।

इस फुल HD TV में कलर एडजस्टमेंट के साथ वाइड व्यइंग एंगल मिलेग। कलर की बात की जाए तो यह TV A+ ग्रेड पैनल की मदद से डीप, डिटेल्ड और पयोर कलर पेश करेगा। इस TV में आप USB ड्राइव की मदद से वीडियो म्यूजिक और फाइल्स को प्ले कर सकते हैं और WiFi की मदद से आप वेब पर लाइव वीडियो स्ट्रीम भी कर सकते हैं। 
टीवी की खासियतें -

डिस्प्ले 65 इंच फुल HD
प्रोसेसर कोर्टेक्स A7 क्वॉड कोर CPU
ग्राफिक्स प्रोसेसर Mali 450MP2 GPU      
ओ.एस एंड्रॉयड किटकैट 
रैम 512 MB DDR4 
फ्लैश मेमोरी 4GB EMMC
टीवी पोर्ट्स हैडफोन जैक, USB, HDMI, LAN और VGA पोर्ट
खास फीचर स्मार्ट वायरलेस कीबोर्ड

 


Latest News