पैनासोनिक ने लांच की एलईडी टीवी रेंज, कीमत 28,900 रुपए से शुरू

  • पैनासोनिक ने लांच की एलईडी टीवी रेंज, कीमत 28,900 रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Sunday, May 8, 2016-2:15 PM

जालंधर : कस्टमर इलैक्ट्रानिक ब्रांड पैनासोनिक ने Shinobi Pro रेंज के एलईडी टीवी को लांच किया है जिसकी कीमत 28,900 रुपए से शुरू होगी। कम्पनी ने केवल फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके चलते 12 मई से 5 अलग-अलग रेंज के माॅडलों की बिक्री शुरू होगी।

नई रेंज के टीवी माॅडलों में आईपीएस सुपर ब्राइट पेनल प्लस जैसे फीचर्स होंगे। तीन स्क्रीन साइज 32, 43 और 49 इंच में उपलब्ध ये माॅडल बिल्ट इन स्पीकर और सिल्वर फ्रेम के साथ आएंगे। इसी के साथ ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक कैशबैक आॅफर भी मिलेगा और पैनासोनिक Shinobi Pro सीरीज के टीवी से साथ एक्सचैंज आॅफर भी मिलेगा।


Latest News