खाना बनाने में मदद करेगी यह एप

  • खाना बनाने में मदद करेगी यह एप
You Are HereGadgets
Monday, June 13, 2016-1:52 PM

जालंधर - अगर आप अपने घर पर भी प्रोफेशनल शेफ की तरह खाना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऐसी रेसिपी एप उपलब्ध हुई है जो घर पर ही आपको हाफ मिलियन (5 लाख) रेसिपीज उपलब्ध करेगी। इस एप में इंडियन, मेक्सिकन, कोरियाई, इतालियन, चाइनीज रेसिपीस दी गई है, साथ ही इसमें सीफूड, चिकन और फास्ट फूड रेसिपीस भी मौजूद हैं।

इस एप के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कैलोरी और नुट्रिशन लिस्ट, कुकिंग टाइम डिटेल्स, सर्च ऑप्शन, लैंग्वेज चेंज ऑप्शन और शेयर ऑप्शन दी गई हैं। बच्चों के लिए भी इसमें खास तरह की रेसिपीज मौजूद है। इस 7.5 मेगाबाइट की एप को आप प्ले स्टोर से इस दिए गए लिंक से डाउंनलोड कर यूज कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.desertstorm.recipebook


Latest News