ब्लैकबेरी के इस Android स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

  • ब्लैकबेरी के इस Android स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Monday, June 13, 2016-1:31 PM

जालंधरः आकर्षक होने के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस देने वाले ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव की कीमत में भारी कटौती कर दी है। एमजॉन पर यह स्मार्टफोन लगभग 25000 रुपए ($ 375) की कीमत पर मिल रहा है जो कि एक आकर्षक ऑफर है लेकिन यह एमजॉन की इंडिया बैवसाइट नहीं अमरीकी बैवसाइट पर मिल रहा है। 

ब्लैकबेरी प्रिव के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 540 पीपीआई। इसके सा​थ ही 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी मौजूद है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 18MP का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,410MAh दी गई है।


Latest News