रिलायंस ने भारत में लांच किया नया हाई एंड स्मार्टफोन

  • रिलायंस ने भारत में लांच किया नया हाई एंड स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, June 13, 2016-2:04 PM

जालंधर : रिलायंस ने अपना पहला हाई एंड स्मार्टफोन Lyf Water 7 भारत में लांच कर दिया है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सैंसर और यूनीबाॅडी डिजाइन दिया गया है। इस डिवाइस में 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा और इसकी कीमत 12,999 रुपए है।

Lyf Water 7 के फीचर्स इस प्रकार है -
डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट
5.5 इंच की फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप आॅप्रेटिंग सिस्टम
आॅक्टा-कोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसैसर, 2 जीबी रैम
16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
13 एमपी रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश, 5 एमपी सेल्फी कैमरा
4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनैक्टिविटी फीचर्स आदि
3,000 एमएएच बैटरी।

इसके अलावा रिलायंस ने एक ओर स्मार्टफोन Lyf Wind 1 लांच किया है जिसकी कीमत 6,899 रुपए है। Lyf Wind 1 के फीचर्स पर एक नजर -
- एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस
- 5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले
- 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसैसर
- 1 जीबी रैम
- 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 64 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 8 एमपी प्राइमेरी कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस के अलावा 2,300 एमएएच की बैटरी।


Latest News