गूगल के मुकाबले अब फेसबुक लाएगी वाई-फाई इंटरनेट सर्विस

  • गूगल के मुकाबले अब फेसबुक लाएगी वाई-फाई इंटरनेट सर्विस
You Are HereGadgets
Tuesday, August 9, 2016-1:56 PM

जालंधर - भारत में फेसबुक के फ्री बेसिक पोग्राम पर फुलस्टाप लगने के बाद अब कंपनी लोगों को पब्लिक वाई-फाई से जोड़ने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह सर्विस गूगल के पब्लिक वाई-फाई प्रोग्राम की तरह ही होगी। फेसबुक Express WiFi जो कि एक कमर्शियल सर्विस है, इसमें कंपनी उद्यमियों और ISPs (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स) को सॉफ्टवेयर की पेशकश करेगी जिससे पब्लिक वाई-फाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी। 

फेसबुक की तरफ से यह दूसरा प्रयास किया गया है जिससे कंपनी अपनी सेवाओं को लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रही है। इस साल के शुरू में फेसबुक ने फ्री बेसिक प्रोग्राम शुरू किया था जिसे सरकार द्वारा नेट न्यूट्रलिटी की सपोर्ट करते हुए बंद कर दिया गया था।


Latest News