इस एप की मदद से बिना इंटरनैट के भेजें मैसेज और अन्य फाइल्स, बशर्ते

  • इस एप की मदद से बिना इंटरनैट के भेजें मैसेज और अन्य फाइल्स, बशर्ते
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2015-10:17 PM

जालंधर : इंस्टैंट मैसेजिंग एप हाइक ने गुरुवार को नया फीचर लांच किया है जिसकी मदद से यूजर इंटरनैट के बिना भी एप का इस्तेमाल कर सकता है। Hike Direct नाम से लांच किए गए इस फीचर की मदद से यूजर इंटरनैट के बिना भी किसी दूसरे हाइक यूजर को फाइल (फोटो, स्टिकर और मैसेज) सैंड कर सकता है।

हाइक के संस्थापक और चीफ एग्जीक्यूटिव कविन भारती मित्तल ने कहा कि इस फीचर की मदद से 70MB की बड़ी फाइल को भी मात्र 10 सैकेंड में सैंड किया जा सकता है। इसके अलावा हाइल यूजर्स की संख्या भी 70 मिलियन (7 करोड़) तक पहुंच गई है।

हालांकि यह फीचर बिना इंटरनैट के काम कर सकता है लेकिन सिर्फ 100 मीटर के बीच की दूरी तक। इस दूरी के बाहर जाते ही मैसेज और फाइल को सैंड करने के लिए इंटरनैट की जरूरत पड़ेगी। Hike Direct फीचर वाई-फाई डायरैट टैकनोलाॅजी पर काम करता है और यह टैकनोलाॅजी ज्यादातर स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही हाइल में मुफ्त ग्रुप कॉलिंग को एड किया गया है जिसकी मदद से हाइक यूजर एक साथ 100 लोगों से बात कर सकते हैं। 


Latest News