BMW मोबाइल एप्प में बदल देगी अपनी कारों की चाबी

  • BMW मोबाइल एप्प में बदल देगी अपनी कारों की चाबी
You Are HereGadgets
Sunday, September 17, 2017-5:41 PM

जालंधर : जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी BMW अपनी कारों के लिए बनाई गई साधारण चाबी को मोबाइल एप्प में बदलने वाली है। इसके पीछे का कारण बताते हुए कम्पनी ने कहा है कि ग्राहकों के पास अपने-अपने स्मार्टफोन तो होते हैं ऐसे में आने वाले समय में ग्राहक BMW एप्प की मदद से ही अपनी कार को अनलॉक कर पाएंगे।

 

फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान BMW के ऑटोमोटिव एग्जीक्यूटिव इन रोबर्टसन ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब ग्राहक को कार की चाबी को सम्भालने की जरूरत नहीं होगी और आने वाले समय में हमारी कारों में बिना चाबी के इग्निशन सटार्ट किया जा सकेगा। 

PunjabKesari

 

उल्लेखनीय है कि ज्यादातर कार निर्माता कम्पनियां जैसे कि टैसला, की कार्ड व मोबाइल एप का उपयोग कर कारों को अनलॉक कर रही हैं। इन मशहूर कम्पनियों द्वारा की जाने वाली पहल को देख अब BMW ने भी चाबी की बजाए मोबाइल एप्प से ही कार को कन्ट्रोल करने का फैसला किया है।


Latest News