TVS भारत में लाने वाली है नए इलैक्ट्रिक टू व्हीलर

  • TVS भारत में लाने वाली है नए इलैक्ट्रिक टू व्हीलर
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-2:12 PM

जालंधर : भारत की तीसरी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS मोटर्स भारतीय बाजार में नए इलैक्ट्रिक व्हीकल लाने वाली है। इस जानकारी की पुष्टि कम्पनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की है। इन इलैक्ट्रिक टू व्हीलर्स को बनाने का काम कम्पनी चेन्नई में स्थित अपने प्लांट में शुरू करेगी। TVS में मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हलदर ने बताया है कि कम्पनी अब इलैक्ट्रिक सेगमेंट में अपना हाथ आजमाने वाली है। क्योंकि इलैक्ट्रिक वाहन ही भारत का फ्यूचर हैं। लॉन्च का समय पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम जल्द ही मार्केट में अपने इलैक्ट्रिक व्हीकल उतार देंगे। फिलहाल उन्होंने किसी भी तरह के स्कूटर और मोटरसाइकिल की जानकारी नहीं दी है। 

 


कम्पनियों में बढ़ी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने की उत्तेजना
भारतीय बाजार में हर साल इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के 15,000 से 20,000 यूनिट ही बिकते हैं वहीं पेट्रोल से चलने वाले 1.7 करोड़ दो पहिया वाहन बेचे जाते हैं। इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर कम्पनियों की उत्तेजना अब बढ़ती जा रही है। TVS के बाद बजाज ऑटो और हीरो मोटोकोर्प भी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स सैगमेंट में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार है। 


Latest News