Bentley ने पेश की नई Continental GT, जानें फीचर्स

  • Bentley ने पेश की नई Continental GT, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Thursday, September 14, 2017-5:51 PM

जालंधर- फ्रैंकफर्ट मोटर शो में एक से बढ़कर एक कारें पेश की गई है और इसी के तहत  में नई नवेली बेंटली कॉन्टीनेंटल GT का भी ग्लोबल डेब्यू हो गया है। जानकारी के अनुसार इस कार को ब्रिटेन में ही डिजाइन और हैंडीक्राफ्ट किया गया है।दावा किया गया है कि अपने फीचर्स के मामले में यह कार शानदार साबित होगी।

PunjabKesari

कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने कहा, 'आज बेंटली मोटर्स के लिए एक शानदार दिन है, हम अपनी सफलता को और मजबूत कर रहे हैं और ऐसी कार लाए हैं जो आगे चलकर लग्जरी के मामले में नया स्टैंडर्ड सेट करेगी। हम ऐसी कार पेश कर रहे हैं जो डिजाइन, टेक्नॉलजी और इनोवेशन के मामले में सबसे बेहतर है।'

 

इंजन

इस नई कार वर्जन में फ्रंट व्हील को थोड़ा आगे किया जा रहा है, जिससे बोनट थोड़ा और बड़ा हो गया है। दमदार पावर देने के लिए कंपनी ने इस कार में 6.0 लीटर का इंजन दिया है जिसकी क्षमता 626PS है। साथ ही कंपनी का दावा है कि 3.7 सेकंड में यह कार 0 से 100 Kmph की स्पीड पकड़ लेगी।

PunjabKesari

बता दें कि बेंटली कार सबसे पहले 2003 में लॉन्च हुई थी और तब से लेकर अब तक उसकी साख बरकरार है। अब देखना होगा कि मार्केट में इस नई कार को क्या रिस्पांस मिलता है।

 

 


Latest News