Ducati ने पेश की पैनिगेल V4, सुजुकी हायाबूसा से होगी 4 गुना महंगी

  • Ducati ने पेश की पैनिगेल V4, सुजुकी हायाबूसा से होगी 4 गुना महंगी
You Are HereBusiness
Friday, September 8, 2017-3:23 PM

जालंधरः इटैलियन की सुपरबाइक निर्माता दुकाटी ने अपनी सुपरस्पोर्ट्स बाइक पैनिगेल V4 को पेश कर दिया है। रिर्पोट के अनुसार, निगेल को साल 2018 में होने वाले डुकाटी के वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप (WSBK) में उतारा जाएगा। यह बाइक 1299 पैनिगेल डुकाटी के बेड़े की फ्लैगशिप मोटरसाकिल है। इसके साथ ही 1299 सुपरलेगेरा भी सबसे शक्तिशाली L-ट्विन पावर्ड मोटरसाइकिल होने का खिताब रखती है। 

 

इंजन व कीमत 

बाइक में मोटोजीपी डिस्मैटोसी के 1,000CC वाला V4 इंजन दिया गया है।डुकाटी पैनिगेल V4 की कीमत सुजुकी हायाबूसा से 4 गुना ज्यादा होगी। जहां 1340cc इंजन वाले सुजुकी हायाबूसा की कीमत 15 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है वहीं, डुकाटी पैनिगेल वी4 की अनुमानित कीमत 62 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है।


 
भारत में नहीं होगी लांच

भारत और कुछ अन्य देशों में यह बाइक बिक्री के लिये उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि यह यूरो 4 और बीएस-4 उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं करती। यही एक मजबूत कारण हो सकता है जिसकी वजह से कंपनी ने लैंगुआ में अमरिकी दर्शकों के लिये इसे पेश किया है, जहां उत्सर्जन मानदंड इतने कड़े नहीं होते हैं।


Latest News