भारत में लांच हुआ Kawasaki Z900 बाइक का लिमिटेड एडिशन

  • भारत में लांच हुआ Kawasaki Z900 बाइक का लिमिटेड एडिशन
You Are HereBusiness
Tuesday, October 3, 2017-6:55 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी Z900 लिमिटेड एडिशन बाइक को लांच कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसकी 30 से भी कम बाइक्स ही बाजार में आएंगी। बाइक में केवल विजुअल बदलाव किए गए हैं। इस नई बाइक की देश में एक्स शोरूम कीमत 9 लाख रुपए है।

PunjabKesari
डिजाइन

2018 Kawasaki Z900 स्पेशल एडिशन बाइक मै​टेलिक स्पार्क ब्लैक कलर में अवेलेबल है। इस नए कलर के इतर मोटरसाइकल में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो काफी आकर्षक हैं।

PunjabKesariइंजन

इस बाइक में 948सीसी का इनलाइन 4 इंजन दिया गया है, जो कि लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन से लैस है। 9,500 आरपीएम पर यह 125 पीएस का पावर और 7,500 आरपीएम पर 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

PunjabKesari
फीचर्स

फ्रंट वील में 41एमएम का अजस्टबल अपसाइड डाउन फॉर्क दिया गया है। रियर में बैक लिंक मोनोशॉक दिया गया है, जिसे कि अजस्ट किया जा सकता है। इस बाइक का वजन 211 किलोग्राम है। इसमें एलईडी टेललाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर और ABS यानी एंटी ब्रेकिंग सिस्टम आदि प्रमुख फीचर्स भी दिए गए हैं।

PunjabKesariमाइलेज

इस नई बाइक को माइलेज के लिहाज से देखें तो यह मोटरसाइकल 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 


Latest News