26 सितंबर को लांच होगा S-Cross का फेसलिफ्ट वेरियंट, प्री-बुकिंग हुई शुरू

  • 26 सितंबर को लांच होगा S-Cross का फेसलिफ्ट वेरियंट, प्री-बुकिंग हुई शुरू
You Are HereBusiness
Tuesday, September 5, 2017-10:17 PM

जालंधर- देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने  अपनी नई अपडेटेड एसयूवी एस-क्रॉस बाजार में पेश करने की बात का अधिकारीक तौर पर खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को भारत में 26 सितंबर 2017 को लांच करेगी, वहीं डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

PunjabKesariइंजन 

इंजन की बात करें तो कंपनी ने एस-क्रॉस फेसलिफ्ट में पुराना वाला इंजन ही दिया है. कोई तकनीकी बदलाव ना करते हुए मारुति इस एसयूवी के साथ 1.3-लीटर और 1.6-लीटर इंजन देगी। कार के 1.3-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड और 1.6-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी इस कार के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है। 


फीचर्स

इस कार में कंपनी बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल करेगी जोकि इस कार को और शानदार बनाने में मदद करेगे।

 

बता दें कि कंपनी की इस नई कार का मुकाबला बाजार में  रेनॉ डस्टर, ह्यूंदैई क्रेटा और निसान टैरेनो जैसी कारों से होगा। अब देखना होगा कि लांच के बाद इस कार को लोगो से कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News