भारत में लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक बस, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 200 KM

  • भारत में लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक बस, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 200 KM
You Are HereBusiness
Saturday, September 23, 2017-4:14 PM

जालंधरः गोल्डस्टोन इंफ्राटेक लिमिटेड ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस को आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ चलाना शुरू कर दिया है। बता दें कि  गोल्डस्टोन ई-बजस को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में परिवहन मंत्री जी एस बाली ने हिमाचल प्रदेश सरकार से झंडी दिखाकर रवाना किया।

भारत में लॉन्च हुई पहली इलेक्ट्रिक बस गोल्डस्टोन, हिमांचल प्रदेश से मिली हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक यह ई-बस कुल्लू-मनाली-रोहतांग दर्रे के बीच चला करेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक बस को भारत में बनाया गया है और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा प्रमाणित किया गया है।

 

इस बसों में लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का उपयोग किया है जो कि लंबे लाइफलाइन, बेहतर पॉवर घनत्व को सुनिश्चित करता है। रासायनिक और ताप स्थिरता के कारण यह सुरक्षित भी है। यह इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने पर 200 किमी की यात्रा करवाती है। यह चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 


Latest News