4D फोकस फीचर वाला सोनी का नया कैमरा

  • 4D फोकस फीचर वाला सोनी का नया कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, November 10, 2015-8:45 AM

जालंधर : सोनी ने SLT रेंज वाले नए अल्फा माऊंट कैमरे को लांच किया है। सोनी A68 नाम से लांच किया गया यह कैमरा एडवांस्ड A77 II मॉडल और एंट्री लेवल A58 की जगह पेश किया गया है। Sony A77 II मॉडल के मुकाबले A68 में बहुत से ग्रेट फीचर्स जैसे कि BIONZ X प्रोसैसर, 79-प्वाइंट 4D फोकस सिस्टम, 24 MP APS-C सैंसर और 100-25,600 तक की आई.एस.ओ. रेंज आदि दिए गए हैं। 

सोनी की तरफ से जारी किए गए प्रैस रिलीज में कहा गया है कि क्रिएटिव फोटोग्राफी करने वालों के लिए नए A68(ILCA-68) कैमरे में A-mount की एक बड़ी कलैक्शन अटैच हो सकती है। A68 में एक यूनिक फीचर 4D फोकस दिया गया है जो यह कैमरा खरीदने के लिए आपकी पहली पसंद बन सकता है।

सोनी A77 II (12 फ्रेम्स प्रति सैकेंड) के मुकाबले A68 फ्रेम्स प्रति सैकेंड) लगातार शुटिंग करने के लिए थोड़ा सा स्लो है, हालांकि फिर भी यह बढिय़ा फोटोग्राफी के लिए ठीक है। इसके साथ ही A68 में 2.7 इंच की 4,60,000 पिक्सल रैजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है जोकि कम है। 

इसके अलावा सोनी A68 में और भी कई नोट करने वाले फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 79 फोकस प्वाइंट, F2.8AF सैंसर प्वाइंट, इमेज सैंसर शिफ्ट मैकेनिज्म, इलैक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर (OLED Trufinder), 100 प्रतिशत फिल्ड कवरेज, स्टीरियो माइक्रोफोन, NP-FM500H रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। यदि इस कैमरे के साथ बैटरी और अन्य मीडिया डिवाइसिस को इस कैमरे के साथ अटैच कर दिया जाए तो इसका भार लगभग 690 ग्राम होता है। सोनी A68 की कीमत लगभग 650 डॉलर (43 हजार रुपए) हो सकती है और यह अगले साल मार्च तक बाजार में देखने को मिलेगा। 

 

Latest News