Auto Expo 2018: BMW ने शोकेस की नई 6 सीरीज Gran Turismo

  • Auto Expo 2018: BMW ने शोकेस की नई 6 सीरीज Gran Turismo
You Are HereLatest News
Thursday, February 15, 2018-5:54 PM

नई दिल्लीः ऑटो एक्सपो 2018 में BMW ने नई  6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मों को शोकेस किया है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 6.3 सैकेंड में पकड़ लेगी और इशकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस मॉडल को कम्पनी ने 630i स्पोर्ट लाइन के नाम से पेश किया है। 

BMW 3 Series Gran Turismo

ड्राइव और ट्रांसमिशन 
-
इस कार को 8 स्पीड स्टैपट्रोनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन  से लैस किया गया है।
- इसमें अडैप्टिव 2 एक्सिल एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। 
- ब्रेकिंग फ्रंक्शन के साथ कार में इस बार क्रूज कन्ट्रोल शामिल है। 

एक्सटीरियर में किए गए बदलाव
-
इस बार इसमें एक्टिव रियर स्पोयलर दिया गया है।
- नई 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मों में अडैप्टिव LED हैडलाइट्स, LED हाई बीम हैडलाइट्स,  LED डेयटाइम रनिंग लाइट्स, LED फोग लाइट्स व LED टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।
-फ्रेमलैस विंडोज
- रेंन सैंसिग और ऑटोमैटिक ड्राइविंग लाइट्स

BMW कोनैक्टिड ड्राइव
-
एप्पल कार प्ले, ब्लूटुथ, हैन्ड्स फ्री और स्क्च की स्पोर्ट के साथ नया 10.25 इंच साइज का इनफोटेंनमेंट सिस्टम
BMW कोनैक्टिड ड्राइव
- एप्पल कार प्ले, ब्लूटुथ, हैन्ड्स फ्री और स्क्च की स्पोर्ट के साथ नया 10.25 इंच साइज का इनफोटेंनमेंट सिस्टम
- BMW एप्स
- Hi-Fi लाउड स्पीकर 205W,12 स्पीकर्स
 -3D मैप्स
- पार्क डिस्टेंस कन्ट्रोल (फ्रंट और रियर)

सेफ्टी फीचर्स 
-
एक्टिव फ्रंट सीट हैडरैस्ट
- एक्टिव पार्क असिस्टकन्ट्रोल
- ड्राइवर और फ्रेट पैसेंजर के लिए एकयबैग्स
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम 
- क्रैश सैंसर
BMW 3 Series Gran Turismo


Latest News