3D इमेजिंग सेंसर बताएगा क्या है उस दीवार के पार

  • 3D इमेजिंग सेंसर बताएगा क्या है उस दीवार के पार
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-2:30 PM

जालंधरः इजरायल में एक कंपनी ने नए 3D इमेजिंग सेंसर को विकसित किया है जिसे अगर आप अपने स्मार्टफोन पर उपयोग करते हैैं तो ये आपको घर की दीवारों के अंदर छिपी चीजों के बारे में बता सकता है

 

'पॉपुलर मैकेनिज्म डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस नए उपकरण और एप 'वालाबोट डीआईवाई' के जरिए दीवारों के अंदर के तार, पाइप, प्लास्टिक की वस्तुओं के अलावा दूसरी चीजों का पता लगा सकते हैं।

 

'वायेर' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राविव मेलामेड ने एक बयान में कहा, 'इस उपकरण की मदद से नेत्रहीनों को सामने पड़ने वाली चीजों को नजरअंदाज करने में भी मदद मिल सकती है' इसके साथ ही अगर आपके बुढ़े माता-पिता शॉवर में गिर गए हैं, तो यह उस बारे में भी आपको सचेत कर देगा। इस उपरकरण की कीमत 200 डॉलर है और यह केवल एंड्रॉयड फोन पर काम करता है।

 

Latest News