3D प्रिंटर से बनाया गया है यह ऑफिस

  • 3D प्रिंटर से बनाया गया है यह ऑफिस
You Are HereInternational
Wednesday, May 25, 2016-2:46 PM
जालंधरः लक्ज़री शॉपिंग, अल्ट्रामाडर्न आर्किटेक्चर और लिवली नाइटलाइफ़ सीन्स से जाने जाते दुबई में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड ऑफिस तैयार किया गया है। 2700 स्क्वेयर फुट एरिया में बने इस सिंगल स्टोरी ऑफिस को 20 फुट लंबे 3D प्रिंटर की मदद से 17 दिनों में तैयार किया गया है।
 
इस ऑफिस को बनाने में कंक्रीट, प्लास्टिक फाइबर और ग्लास फाइबर से बना मटीरियल यूज किया गया है। प्रिंटर 120 फुट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा था, मगर इसे चलाने में एक ही व्यक्ति की मदद ली गई। बाकी 18 लोगों में इंस्टॉलर, इलेक्ट्रिशन और मकैनिकल इंजिनियर थे। इस ऑफिस को 3D प्रिंटिंग से बनाने में पारंपरिक तरीकों के मुकाबले आधी लागत आई। यहां दुबई फ्यूचर फाउंडेशन का दफ्तर बनेगा और अगले साल इसे दुबई म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर में तब्दील कर दिया जाएगा।
 
यूएसई के कैबिनेट अफेयर्स मिनिस्टर मोहम्मद अल गेरगवी ने कहा, 'यह दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड इमारत है। यह सिर्फ इमारत नहीं, पूरी तरह से काम करने वाला ऑफिस है।' उन्होंने कहा कि दुबई का इरादा 2030 तक 25 फीसदी इमारतों का निर्माण 3D प्रिंटिंग से करने का है।  

Latest News