एप्पल बना रही है स्नैपचैट जैसी एप्प

  • एप्पल बना रही है स्नैपचैट जैसी एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, August 27, 2016-11:13 AM

जालंधरः हम पहले ही बता चुके है कि किस तरह फेसबुक ने इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स एड करने शुरू कर दिए है। अब खबर आ रही है कि एप्पल एक ऐसी एप्प की टेस्टिंग कर रही है, जिस के फीचर स्नैपचैट जैसे होंगे। इस एप्प में यूजर वीडियो को अलग अलग फिल्टर और ड्रॉइंग्स इफैकस्ट में बदल सकता है। इस एप्प को इंटरनल यू.आई.(यूजर इंटरफेस) भी सनैपचैट जैसा है। इस एप्प का निर्माण काट प्रो और आईमूवी के क्रेटर्स की तरफ से  तैयार किया जा रहा है। एप्पल की इस एप्प का नाम अभी तक डिसाइड नहीं किया गया और उम्मीद की गई इस एप्प को 2017 तक लांच कर दिया जाएगा। 


Latest News