8 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे यह इयरफोन्स

  • 8 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे यह इयरफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-11:07 AM

जालंधर - जापान की हेडफोन निर्माता कंपनी Audio-Technica ने नए (ATH-ANC40BT क्विइटपाइंट) वायरलेस इन-इयर इयरफोन्स भारत में लांच किए हैं जिनकी कीमत 14,990 रुपए है। इन महंगे इयरफोन्स में कंपनी ने एक्टिव नॉइज-कांसेल्लिंग टेक्नोलॉजी दी है जो ज्यादा आवाज वाले क्षेत्र में भी गाने सुन्ने में मदद करेगी। 

13.5 mm ड्राइवर्स के साथ इनमें कंपनी ने इन-लाइन माइक और कंट्रोल्स दिए हैं जो हैंड्स-फ्री कॉल्स और म्यूजिक प्लेबैक कण्ट्रोल करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि इन्हें आप दो ब्लूटूथ-अनेबल्ड डिवाइसिस (स्मार्टफोन और टैबलेट) के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। नैक बैंड डिजाईन के साथ कंपनी ने इनमें 1.2 मीटर वायर दी है। इसमें लगी इंटरनल DC3.7 लिथियम पॉलीमर बैटरी इसे 8 घंटों का बैकअप और 100 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देती है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News