EOS 5D Mark IV: बिल्ट इन वाई-फाई और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता

  • EOS 5D Mark IV:  बिल्ट इन वाई-फाई और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-7:23 AM

जालंधर : कैनन ने आज नए डी.एस.एल.आर. कैमरे ईओएस 5डी मार्क 4 (EOS 5D Mark IV) से पर्दा उठा दिया है। कैनन का यह लेटैस्ट प्रोफैशनल डी.एस.एल.आर. देखने में पुराने कैमरे (ईओएस 5डी मार्क 3) की तरह लगता है लेकिन इसमें नए फीचर्स एड किए गए हैं। 

 

फोटो और वीडियो क्षमता : 

लगातार शूटिंग के दौरान 7 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर शूटिंग कर सकते हैं जबकि मार्क 3 में 6 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर शूट कर सकते थे। जहां तक वीडियो रिकॉर्डिंग की बात है तो यह कैमरा 4के पर 23.98, 24, 25 और 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर शूटिंग और 61 प्वाइंट्स पर अपने आप फोकस भी कर सकता है। इस कैमरे की आई.एस.ओ. रेंज 100-32,000 तक है। 

 

सैंसर 

इस फ्लैगशिप कैमरे में 30.4 मैगापिक्सल का फुल फ्रेम सी.एम.ओ. एस. सैंसर लगा है जिसके साथ डिजिक 6+ प्रोसैसर लगा है। इसके अलावा इस बार 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है।  कैनन 7डी मार्क 2 और नए 80डी की तरह 5डी मार्क 4 में कैनन का डुअल पिक्सल सी.एम.ओ.एस.एफ. सैंसर लगा है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय सब्जैक्ट को ट्रैक करने में आसानी होती है। जहां निकॉन डी5 यू.एच.डी. (3,840 & 2,160) में वीडियो रिकार्ड करता है वहीं कैनन का यह कैमरा 4के पर डी.सी.आई. रैजोल्यूशन (4,096 & 2,160) पर वीडियो शूट कर सकता है। एक अन्य हाईलाइट की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन भी लगी है। 

 

ये फीचर्स भी मिलेंगे

इस कैमरे के साथ काम्पैक्ट फ्लैश और एसडी कार्ड दोनों आते हैं। यह 5डी सीरीज का पहला कैमरा है जिसमें वाई-फाई, एन.एफ.सी. और जी.पी.एस. जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कैनन के मुताबिक जी.पी.एस. को ई.ओ.एस. यूजर्स को ध्यान में रखकर लगाया गया है।

 

कीमत और उपलब्धता

यह कैमरा सितम्बर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आएगा। 

केवल कैमरे की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2,34,592 रुपए) 

ईएफ24-90एमएम एफ/4एल लैंस किट के साथ, इसकी कीमत 4,399 डॉलर (लगभग 2,94,932 रुपए) 

ईएफ24-105एमएम एफ/4एल आईएस 2 यूएसएम लैंस किट के साथ, ई.ओ.एस. 5डी मार्क 4 की कीमत 4,599 डॉलर (लगभग 3,08,342 रुपए)।


Latest News