Fujifilm ने लांच किया X-A3 कैमरा

  • Fujifilm ने लांच किया X-A3 कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-12:36 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कंपनी Fujifilm ने बाजार में अपना नया कैमरा X-A3 लांच किया है। यह एक mirrorless कैमरा है जो बदले जाने वाले लेंस के साथ आता है। इसकी कीमत $599.95 (लगभग 40,200 रुपए) है। इसमें XC16-50mm F3.5-5.6 OIS II किट लेंस भी मौजूद है। यह कैमरा सिल्वर, ब्राउन और पिंक रंग में अक्टूबर से अमरीका में मिलेगा।

 

इस कैमरे में 3-इंच की 180-डिग्री टिल्टिंग टच स्क्रीन मौजूद है। इस कैमरे से सेल्फी लेना भी बहुत ही आसान है। इसमें मौजूद डिस्प्ले को सेल्फी लेते समय यूजर अपनी तरफ मूव कर सकता है और वह सेल्फी लेते समय अपने आप को इस डिस्प्ले में देख सकता है। इसमें एक सेल्फ-टाइमर फंक्शन भी मौजूद है यह स्माइल डिटेक्ट कर सकता है। आईज डिटेक्शन ऑटोफोकस ऑटोमेटिकली काम करता है।

 

वैसे इस कैमरे के डिजाइन बहुत ही खास है। इसमें रेट्रो डिज़ाइन आपको मिलता है, जो इसे अन्य कैमरों से अलग बना देता है। इस कैमरे के कुछ हिस्सों को एल्युमीनियम से बनाया गया है। इसमें 11 फिल्म सिमुलेशन मोड भी मौजूद हैं।


Latest News